वॉशिंगटन। एक्सिओम मिशन 1, जिसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ओर जाने वाले पहले निजी अंतरिक्ष यात्रियों के चालक दल के रूप में भी करार दिया जा रहा है, यह मिशन आज यानी 8 अप्रैल 2022 शुक्रवार को लॉन्च होगा।
इस मिशन में, जिसे Ax-1 भी कहा जाता है, चार अंतरिक्ष यात्री रहेंगे और फ्लाइंग आउटपोस्ट पर काम करेंगे। इसमें अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एयरोस्पेस फर्म एक्जिओम स्पेस ने नासा के एक पूर्व वैज्ञानिक और तीन समाजसेवीं शामिल है। अपको बता दें कि एक्जियोम मिशन का यह पहला अंतरिक्ष मिशन होगा, इसके साथ ही यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का भी पहला ऐसा अंतरिक्ष यात्री मिशन है जो पूरी तरह से निजी होगा।