फैशन। युवाओं को नए-नए तरह के शूज पहनने का काफी ज्यादा क्रेज होता है। समय के साथ-साथ ये क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। शॉपिंग में जाना हो या कहीं वेडिंग पार्टी में, शूज के बिना लुक कम्प्लीट ही नहीं होगा। देखा जाए तो काफी हद तक ये बात सही भी है। बात फैशन की हो तो कोई भी अपने लुक से कम्प्रोमाइज नहीं करना चाहेगा। कन्वर्स शूज युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। आराम के मामले में भी इस तरह के जूतों को सबसे अच्छा माना जाता है। कन्वर्स शूज को ड्रेस के मुताबिक अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।
कन्वर्स शूज के साथ कैसी हो ड्रेसिंग:-
-शादी की पोशाक के साथ कन्वर्स शूज का काफी चलन है, जो देखने में काफी कूल भी नज़र आता है।
-अगर स्किन जींस पहनी है तो इसके साथ कन्वर्स शूज काफी जंचते हैं।
-डेनिम हाई वेस्ट शॉर्ट्स और ग्राफिक टी-शर्ट के साथ कन्वर्स शूज का लुक काफी अच्छा लगता है।
-कुछ चेंज चाहते हैं, तो फॉर्मल के साथ कन्वर्स शूज ट्राई कर सकते हैं।
-लेदर और एनिमल प्रिंस के आउटफिट के साथ भी कन्वर्स शूज अच्छे लगते हैं।
– ट्रेंच कोट के साथ कन्वर्स शूज, लुक को निखार सकता है।
-डेनिम ड्रेस, वन पीस, स्ट्रैप ड्रेस, बेसिक टी-शर्ट के साथ कन्वर्स शूज काफी अच्छा लगेगा।
-शॉर्ट ड्रेस, मिडी लेंथ के साथ कन्वर्स शूज को पहना जा सकता है।
ड्रेस चाहे कोई भी या किसी भी तरह की क्यों न हो कन्वर्स शूज का स्टाइल एक अलग ही लुक क्रिएट कर सकता है। जिसे ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है। ये आकर्षित भी दिखेगा और आरामदायक भी।