हेयर केयर। सर्दी के मौसम में बालों की ड्राइनेस हमें परेशान कर देती हैं। खासतौर पर अगर हम सिर पर टोपी या वूलन स्कार्फ पहन रहे हैं तो बाल और भी रूखे और उड़े-उड़े नजर आते हैं। यही नहीं, शैंपू और कंडीशनर करने के बाद भी बाल फ्रिजी और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप बालों की नमी को लॉक करने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें तो बाल लंबे समय तक व्यवस्थित दिखते हैं। आइए जानते हैं हेयर सीरम का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं-
क्या है हेयर सीरम:-
हेयर सीरम आमतौर पर सिलिकॉन आधारित लिक्विड होता है जो बालों पर एक परत की तरह जम जाता है। इस वजह से नमी हवा में उड़ नहीं पाती और बाल फ्रिजीनेस से बच जाते हैं। हेयर सीरम को एक लिक्विड हेयर ट्रीटमेंट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सिलिकॉन की मदद से तैयार किया जाता है जो बालों के फाइबर पर एक सुरक्षात्मक परत चढ़ा देता है। जिससे बालों का फ्रिजीनेस कम हो जाता है और बाल स्मूद हो जाते हैं। स्मूदनेस की वजह से बाल शाइनी हो जाते हैं और उन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।
हेयर सीरम के अन्य फायदे:-
जब हम बालों को कलर करते हैं या स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स आदि का इस्तेमाल करते हैं तो बाल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और शुष्क भी हो जाते हैं। लेकिन जब बालों में सीरम का इस्तेमाल किया जाता है तो ये हानिकारक रसायनों से बालों को प्रोटेक्ट करता है। हेयर सीरम बालों पर एक सुरक्षा कवच बना देता है जो बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें सूखने नहीं देता।
क्या है मिथ:-
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि हेयर सीरम लगाने से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा, सीरम लगाने से बालों में वॉल्यूम भी नहीं आता। इसके अलावा, सीरम बालों को मोटा करने का काम भी नहीं करता। यह बालों के टेक्सचर को भी नहीं बदलता।
कब करें बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल:-
जब भी आप बालों को धोएं तो इन्हें अच्छी तरह से टॉवल ड्राई कर लें और फिर हाथों से हेयर सीरम लगा लें। आप इसका इस्तेमाल हर दो से तीन दिन में कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसे हेयर स्कैल्प पर नहीं लगाना है बल्कि केवल बालों में ही लगा सकते हैं।