ब्यूटी टिप्स। लाल-लाल टमाटर खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है यह हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यही नहीं, इसकी मदद से अपनी खूबसूरती को भी बढ़ाया जा सकता हैं। जी हां, टमाटर स्किन की कई समस्याओं में फायदेमंद माना जाता है। इसकी मदद से ना केवल टैनिंग को कम किया जा सकता है, बल्कि स्किन वाइटनिंग के लिए भी ये काफी उपयोगी है। दरअसल, टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन को यूवी किरणों के नुकसान से बचाता है, डैमेज सेल्स को हील करता है, स्किन को यूथफुल रखता है और एजिंग प्रोसेस को भी धीमा करता है। तो चलिए जानते हैं उन 2 तरीकों के बारे में जिसकी हेल्प से हफ्तेभर में चेहरे पर निखार लाया जा सकता है और स्किन को फ्लोलेस बना सकते हैं।
टमाटर को इस तरह करें स्किन केयर में शामिल
टमाटर और चन्दन का इस्तेमाल
निखरी और दाग रहित स्किन के लिए आप एक कटोरी में 2 कसा हुआ टमाटर ले लें। अब इसमें 2 चम्मच चन्दन का पाउडर अच्छी तरह से मिलाएं। अगर पेस्ट गाढ़ा हो रहा है तो आप इसमें आवश्यकता के हिसाब से कच्चा दूध डाल लें। अब आप इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर 2 मिनट के लिए ढंक कर रखें। अब चेहरा साफ कर लें और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट में ये स्किन पर सूखने लगेगा। जब ये सूख जाए तो धो लें। रेग्युलर इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लों आएगी और धीरे धीरे दाग गायब हो जाएंगे।
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल :-
दाग धब्बों को दूर करने के लिए आप सबसे पहले एक टमाटर लें। अब आप इस 1 टमाटर को मिक्सी में ब्लेंड कर लें। अब एक कटोरी में इसे निकालें और अब इसमें 1 से 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह से फेंट लें और 2 मिनट ढंक कर रख लें। अब आप अपने साफ स्किन पर इसे अच्छी तरह से लगाएं। 10 से 15 मिनट में ये सूखने लगेंगे। इसके बाद साफ पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आएगी और स्किन ग्लो करेगा। यही नहीं, पिगमेंटेशन के दाग भी कम होने लगेंगे।