हैदराबाद। मेक इन इंडिया पहल के लिए कई कंपनियां योगदान दे रही हैं। ऐसी ही हैदराबाद की एक कंपनी देश के सुरक्षाबलों के लिए कस्टमाइज्ड निगरानी उपकरणों के अनुसंधान, डिजाइन, विकास और निर्माण में लगी है। एचसी रोबोटिक्स नाम की इस कंपनी को अमेरिका और यूरोप में स्थित अनुसंधान केंद्रों का भी सहयोग मिला है। कंपनी मानवरहित हवाई वाहन, ईओआईआर कैमरा, एआई आधारित इमेज प्रोसेसिंग का निर्माण करती है।
इन सभी उपकरणों में तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता है। एचसी रोबोटिक्स के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. दिलीप ने बताया कि हम ड्रोन, कैमरा और टीएसी टावरों का निर्माण करते हैं। हम निगरानी उद्देश्यों के लिए भारतीय सीमाओं पर इनकी आपूर्ति करते हैं। कंपनी की ड्रोन की विशेषता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह बिना देरी लगाए बेस कैंप को लाइव फीड प्रदान किया जाता है।
यह उन्नत टक्कर रोकथाम और बाधा निवारण सुविधाओं से लैस हैं, जो सबसे सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि ये ड्रोन हवाई निगरानी, सैन्य खुफिया जानकारी जुटाने, खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान चलाने के लिए उपयोगी हैं।