नौकरी। IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा 2022 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से IBPS PO मुख्य परीक्षा का स्कोरकार्ड जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2022 में सफलता हासिल की है, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार इंटरव्यू राउंड फरवरी 2023 में आयोजित किया जाना है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के दौरान आवश्यक दस्तावेज भी लाने होंगे। बिना दस्तावेजों के पहुंचने वाले उम्मीदवारों को बिना किसी पूर्व सूचना के खारिज कर दिया जाएगा।
IBPS की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 नवंबर में आयोजित की गई थी। अब मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू एवं पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट 16 जनवरी, 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं।