जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में भयंकर ठंड पड़ रही है। घाटी बर्फ की चादर से ढकी हुई है। स्थानीय लोग बेहाल हैं तो वहीं पर्यटकों में उत्साह है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बर्फ से ढके श्रीनगर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें ट्वीट कीं। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर धरती पर स्वर्ग है, तो यहीं है। जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां चल रहा है। जोकि 21 दिसंबर से शुरू होता है और 40 दिन चलता है। इस दौरान सर्दी बढ़ने से पानी के स्रोत जम जाते हैं। कश्मीर में भीषण सर्दी 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक रहती है। इसे ही चिल्ले कलां कहा जाता है। वहीं चिल्ले कलां के दौरान पारा माइनस में ही रहता है। डल झील के साथ-साथ पानी की पाइपों में बर्फ जम जाती है। चिल्ले कलां के दौरान सर्दी से बचाव के लिए स्थानीय लोग खाद्यान्न के साथ कोयला, कांगड़ी और बुखारी के लिए लकड़ी आदि पहले से ही जमा कर लेते हैं। बता दें कि कश्मीर में इन दिनों खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में जलस्रोतों के जम जाने से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। कश्मीर के अधिकतर जिलों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री नीचे गिर गया है। वहीं यहां अधिकतर जिलों में दिन का तापमान भी 10 डिग्री नीचे आ गया है। कारगिल में भी खून जमा देने वाली ठंड का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर के मध्य से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।