बर्फबारी का लेना है मज़ा तो घूमने जाएं ये हिल स्‍टेशन्‍स…

यात्रा। दिसंबर का महीना साल का ऐसा आखिरी महीना होता है और इस आखिरी महीने में लगभग हर कोई अपनी यादों को समेट कर रखना चाहता है। इस आखिरी महीने में कई लोग किसी न किसी हिल स्टेशन की तरफ घूमने के लिए निकल जाते हैं। दिसंबर के महीने में लगभग हर हिल स्टेशन्स पर बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। बर्फबारी में मस्ती और धमाल करने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं। आइए जानते हैं कुछ हिल स्‍टेशन्‍स के बारे में-

कुल्लू और मनाली, हिमाचल प्रदेश:-

हिमाचल प्रदेश में घूमने वाली सबसे फेमस जगह है कुल्लू और मनाली। वैसे यहां हर महीने सैलानियों की भीड़ लगी रहती हैं, लेकिन दिसंबर के महीने में यहां घूमने का अलग ही मज़ा होता है। कुल्लू और मनाली के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, फूलों से परिपूर्ण घास के मैदान और कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए इससे बेहतरीन हिल स्टेशन नहीं मिलेगा।

डॉकी, मेघालय :-

दिसंबर के महीने में नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन है। लेकिन जो मज़ा डॉकी में घूमने का वो मज़ा किसी और स्थान पर नहीं है। मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी की दूरी पर मौजूद भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। असामी खूबसूरती और नीले पानी के चलते यहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

बिनसर, उत्तराखंड:-

उत्तराखंड में मौजूद बिनसर एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी की दूरी पर मौजूद बिनसर बर्फ से ढकी बेहतरीन पहाड़ियों के लिए भी फेमस है। यहां दिसंबर के महीने में बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए नवंबर के महीने में ही सैलानी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। हरे-भरे जंगल में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *