बिहार। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री व जदयू के संस्थापक नीतीश कुमार के दिवंगत पिता कविराज राम लखन सिंह की स्मृति में हर वर्ष 7 जनवरी को सरकारी कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। वहीं नीतीश कैबिनेट के इस फैसले की वैधता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने मामले में राज्यपाल से शिकायत की है। सीएम नीतीश कुमार के पिता राम लखन सिंह पटना जिले के बाहरी हिस्से में बसे बख्तियारपुर में वैद्य थे। राम लखन सिंह की याद में अब हर वर्ष 7 जनवरी को बिहार में विशेष कार्यक्रम होंगे। पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखकर पूछा है कि राम लखन सिंह कौन हैं। वहीं कुछ वर्ष पहले एक सभा में नीतीश कुमार ने कथित तौर पर कहा था कि कैसे वह एक स्कूली बच्चे के रूप में अपने पिता के क्लिनिक में बैठते थे और दवाओं की पुड़िया (बंडल) पिता की मेज पर निशाना लगाकर फेंकते थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि पूड़ियां फेंकने का उनका निशाना आज भी सही है।