भारत बंद में परीक्षा से चूके छात्रों को मिल सकती है राहत
नई दिल्ली। किसानों के भारत बंद के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय के एंट्रेंस टेस्ट को देने से चूके छात्रों को राहत मिल सकती है। दरअसल डीयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा से चूके छात्रों की समस्या से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को अवगत कराया है। अब राहत देने का फैसला एनटीए को करना है। एनटीए ही देखेगा कि छात्रों को राहत दी जा सकती है या नहीं। बीते सोमवार को भारत बंद से मेट्रो रेल सेवा प्रभावित होने व जाम के कारण दिल्ली बॉर्डर के आसपास बनाए गए सेंटरों तक छात्र पहुंच नहीं पाए थे, कुछ छात्र लेट भी पहुंचे थे। डीयू डीन स्टूडेंट वेलफेयर व दाखिला समिति चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने कहा कि एनटीए को छात्रों की समस्या से अवगत करा दिया गया है। चूंकि परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए है, वही राहत के विषय में फैसला लेगी। डीयू प्रशासन का प्रयास है कि किसी छात्र का नुकसान न हो। एनटीए ही देखेगा कि कितने छात्र बंद से प्रभावित हुए हैं। उसी आधार पर एजेंसी फैसला लेगी। रविवार 26 सितंबर से डीयू के स्नातक स्तर के 12 प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों और सभी स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू हुई हैं जो एक अक्टूबर तक चलेंगी। देशभर में 24 शहरों में इसका आयोजन किया जा रहा है। 27 सितंबर को भी स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी स्तर के कई कोर्सेज की परीक्षा थी।