India Pak Tension: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा, 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था और हमारे सशस्त्र बलों का भी कि हम पाकिस्तानी आतंकियो को मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारतीय सैनिकों ने भी यह संकल्प लिया कि हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े रहेंगे और मनोबल को बढ़ाएंगे। आज के समय में आप पाकिस्तान को दुनिया के सामने कराहते हुए देख सकते हैं। भारत हर परिस्थिति में विजयी है और आगे भी विजयी रहेगा।
सीएम योगी ने लखनऊ के महाराणा प्रताप चौक, हुसैनगंज चौराहा के पास महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
लगातार की जा रही निगरानी
जानकारी के अनुसार, देश में इस तनावपूर्ण माहौल और हालातों के बीच छावनी, रेलवे, एयरपोर्ट प्रशासन ने कमर कस ली है कि वह आतंकियों का जड़ से सामना करेंगे और सुरक्षा को भी बरकरार रखेंगे, जिससे आतंकी अपने मकसद में कामयाब न हो। जानकारी के मुताबिक, इन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी जगह एंट्री व निकासी पर कड़ी जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशनों की निगरानी ड्रोन से करने की तैयारी है। ट्रेनों के सफर में भी आरपीएफ एस्कॉर्ट बढ़ाया जा रहा है तथा एयरपोर्ट पर बुलेटप्रूफ गाड़ियों से गश्त बढ़ाई गई है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- भारत ने समुद्री रास्ते से भी पाकिस्तान को दिया कड़ा जवाब, INS अर्नाला से दुश्मन की पनडुब्बी होगी तबाह, हर मिनट में दागेगी 550 गोलियां