India Pakistan Tension: भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम हमले का बदला ले ही लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिसके बाद देशभर अलर्ट जारी है. वहीं, यूपी में तो रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
दरअसल, यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस सहित अन्य रक्षा इकाइयों को सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर रखे हुए हैं
यूपी में रेड अलर्ट घोषित
वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटाफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी क्षेत्रीय इकाइयों को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया गया है.”
9 आतंकी ठिकानों को किया गया ध्वस्त
बता दें मंगलवार की देर रात 1.44 बजे रक्षा मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला किया, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और इन्हें ध्वस्त भी किया गया. हालांकि इस हमले में मारे गए आतंकियों की सटीक संख्या घोषित नहीं की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना बुधवार को कुछ खुलासे कर सकती है. हालांकि भारत द्वारा की गई कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है. इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. वहीं, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. इसके अलावा मंत्रालय के अनुसार, ये कदम पहलगाम में हुए “बर्बर” आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों के साथ एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढें:- भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त, अखिलेश यादव का आया पहला रिएक्शन, बोले-पराक्रमो विजयते