IndusInd Bank में संकट के बीचRBI का बडा बयान, बोले- बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ता न करें चिंता   

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक में चल रहे वित्‍तीय संकट के बीच केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बड़ा बयान दिया है. उसका कहना है कि इंडसइंड बैंक वित्तीय रूप से स्थिर है और बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी है, इसलिए जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है.  

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के वित्तीय नतीजों की ऑडिटर द्वारा समीक्षा की गई, इस दौरान पता चला है कि 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.46 प्रतिशत है, वहीं प्रावधान कवरेज अनुपात 70.20 प्रतिशत है.

सुधारात्मक कदम उठाने के दिए निर्देश

रिजर्व बैंक के अनुसार, इंडसइंड बैंक का 9 मार्च 2025 तक लिक्विडिटी कवरेज अनुपात 113 प्रतिशत है, जबकि विनियामक नियमों के तहत ये 100 प्रतिशत होना चाहिए. ऐसे में आरबीआई ने शनिवार को इंडसइंड बैंक के बोर्ड से भी कहा कि वे चालू तिमाही के दौरान बैंक द्वारा घोषित 2,100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम अकाउंटिंग विसंगति के खुलासे के बीच सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करे.

बैंक ने किया था अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, इंडसइंड बैंक ने अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था, जिससे बैंक की नेटवर्थ पर करीब 2.35 प्रतिशत का प्रभाव पड़ा था. इतना ही नहीं, इस खुलासे के तुरंत बाद बैंक के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने पहले ही अपने मौजूदा सिस्टम की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का आकलन करने के लिए एक बाहरी ऑडिट टीम को नियुक्त कर लिया है.

क्या है इंडसइंड बैंक का पूरा मामला?

बता दें कि इंडसइंड बैंक के शेयर इसी सप्‍ताह के मंगलवार को 27.06 फीसदी गिरकर 656.80 रुपये पर गिरकर बंद हुए, जिसकी वजह बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे बैंक का मार्केट कैप 2.35 प्रतिशत कम हो गया. बैंक पर निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा तो लोगों ने शेयर बेचने शुरू कर दिए, जिससे बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.

इसे भी पढें:-जयराम रमेश ने पॉपकॉर्न के बाद डोनट्स पर GST लगने का किया दावा, वित्त मंत्री ने दिया जवाब


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *