iPhone SE का नया मॉडल जल्द हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली। एपल ने पिछले साल iPhone SE 2 को टच आईडी के साथ पेश किया था और अब खबर है कि 2022 की शुरुआत में एपल iPhone SE का नया मॉडल पेश करने वाला है। नए iPhone SE को LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा और इसमें 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया A15 बायोनिक चिपसेट होगा। नए iPhone SE में भी 5जी का सपोर्ट होगा और हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन 13 सीरीज के सभी फीचर्स मिलेंगे। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone SE की डिजाइन iPhone XR जैसी होगी। iPhone SE 3 को 5जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा कैमरे को लेकर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। अपकमिंग iPhone SE 3 में 4.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगा जिसके साथ ऊपर और नीचे की ओर बेजल मिलेगा। नए आईफोन में भी टच आईडी मिलेगी और बॉडी एल्युमीनियम की होगी। कहा जा रहा है कि iPhone SE 3 का प्रोडक्शन दिसंबर 2021 से शुरू होगा। पिछले साल iPhone SE (2020) को A13 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया गया था। iPhone SE 2020 में सिंगल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एपल ने हाल ही में आईफोन 13 सीरीज को कई सारे बदलाव के साथ पेश किया है। iPhone 13 के साथ 64 जीबी की स्टोरेज को खत्म कर दिया गया है। iPhone 13 सीरीज का बेस वेरियंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा आईफोन 13 सीरीज के साथ पहली बार एपल ने 1 टीबी की स्टोरेज देकर सभी को हैरान कर दिया है। iPhone 13 सीरीज के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी है जिसे कंपनी ने प्रो-मोशन नाम दिया है।