CSK vs GT IPL Final: आज चेन्नई और गुजरात में होगा महामुकाबला

IPL Final Match: IPL के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। रविवार को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। चेन्नई की नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है। वहीं, गुजरात की टीम खिताब बचाने उतरेगी। वह लगातार दूसरी बार विजेता बनने उतरेगी।

 जहां शुरू वहां खत्म

इस आईपीएल की शुरुआत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 31 मार्च को हुई थी। तब गुजरात और चेन्नई की टीमें ही आमने-सामने हुई थीं। अब इसी मैदान पर उन्हीं दो टीमों के बीच IPL का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। ऐसा इस साल पाकिस्तान में भी हुआ है। पाकिस्तान प्रीमियर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच पहला मैच खेला गया था। तब लाहौर को जीत मिली थी। इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में भी आमने-सामने हुई थीं। लाहौर ने एक बार फिर से मुल्तान को हराया। हालांकि, ये दोनों मैच आईपीएल की तरह एक मैदान पर नहीं हुए। पीएसएल का पहला मैच मुल्तान और फाइनल मैच लाहौर में हुआ था।

टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *