नई दिल्ली। इसरो के वर्ष 2022 के प्रक्षेपण मिशन पीएसएलवी सी52 शुरू होने जा रहे हैं। इसे 14 फरवरी को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा। इसके जरिए धरती का ईओएस- 04 अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
वहीं इसरो ने बताया है कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार की सुबह 5:59 बजे यह प्रक्षेपण होगा। इसकी उलटी गिनती तय व्यवस्था के तहत घंटे 25 घंटे 30 मिनट पहले शुरू होगी।
बता दें कि इससे पहले प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड द्वारा अनुमति दी जाएगी। पीएसएलवी-सी52 के जरिए 1,710 वजनी ईओएस-04 को 529 किमी ऊंचे परिक्रमा पथ स्थापित किया जाएगा।