जम्मू-कश्मीर। जम्मू शिक्षा विभाग ने लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर शिक्षकों पर शिकंजा कस दिया है। विभाग ने ऐसे मामलों की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जो गैरहाजिर शिक्षकों की सूची बना रही है, जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में कई शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। इस कार्रवाई के तहत बीते तीन दिन में कश्मीर संभाग में लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे छह शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त किया है। कश्मीर में आतंकवाद और खराब माहौल की आड़ में बड़ी संख्या में शिक्षक बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं। कार्रवाई के लिए विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची जुटा रहा है। स्कूल शिक्षा निदेशालय कश्मीर ने जिन छह शिक्षकों को बर्खास्त किया है वे पांच से छह वर्षों तक ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। इन पर 1965 के जेएंडके सिविल सर्विस नियम वॉल्यूम ए के अनुच्छेद 113 के तहत कार्रवाई की गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय श्रीनगर के निदेशक तसद्दुक मीर हुसैन मीर ने कहा कि नौकरी से हटाए कई बार ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया, लेकिन इनके द्वारा ऐसा नहीं करने पर इनपर कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।