जम्मू-कश्मीर। मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने जम्मू-कश्मीर के राजमार्ग के टोल प्लाजा पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने पर जोर दिया है। उन्होंने खासतौर पर नगरोटा के बन टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय में कटौती के लिए व्यवस्था करने को कहा। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत प्रमुख सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने सड़क एवं भवन विभाग को कठुआ-बसोहली-बनी-डोडा सड़क (170 किमी), भद्रवाह-चंबा सड़क (हिमाचल प्रदेश, 132 किमी) और दियालाचक्क-महानपुर-बसोहली सड़क (118 किमी) उन्नयन के लिए एक प्रस्ताव मंत्रालय को सौंपने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने बनी-बसोहली-सरथल क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ाने के लिए सड़क निर्माण को प्राथमिकता पर जोर दिया। बैठक में बताया गया कि सेमी रिंग रोड जम्मू परियोजना सुचारु रूप से चल रही है। खनन विभाग ने निर्माण एजेंसी को एसटीपी प्रदान करने के संबंधित मुद्दों को सुलझा लिया है। मुख्य सचिव ने एनएचएआई को आवश्यक एसटीपी उपलब्ध कराने और अवैध खनिज मामले में ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के मामले को सप्ताह के भीतर सुलझाने को कहा। हाईवे पर हादसों, जाम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन रामबन को 6 क्रेनें दी गई हैं। रामबन-बनिहाल रोड पर 14.5 किमी सड़क पर क्रैश बैरियर बनाए गए हैं। मुख्य सचिव ने सर्दियों के दौरान राजमार्ग खुला रखने को सुनिश्चित बनाने को कहा। हाईवे बंद होने की स्थिति के लिए रामबन में 500 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण किया गया है।