जम्मूतवी से कटिहार के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें…

हरियाणा। त्योहार में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने जम्मूतवी से कटिहार के लिए कल यानि 3 नवंबर को एक दिवसीय त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला किया है। वहीं सरहिंद-सहरसा के बीच भी तीन दिवसीय ट्रेन संचालित होगी। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरी मोहन ने बताया कि तीन नवंबर को जम्मूतवी से कटिहार के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन नंबर 04746 का संचालन किया जाएगा। ट्रेन जम्मूतवी से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर रात लगभग 8 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन रात्रि 9.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। मार्ग में यह त्योहार स्पेशल ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय तथा खगड़िया स्टेशनों पर ठहरेगी। त्योहारों के मद्देनजर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। यात्रियों को खड़े होकर ही ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने सरहिंद-सहरसा के बीच आरक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *