जम्मू-कश्मीर। लद्दाख में अत्यधिक सर्दी के मौसम में सड़कें बंद होने से परेशान यात्रियों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है। जम्मू से लद्दाख के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इंडिगो ने जम्मू-लेह के बीच सप्ताह में मंगलवार, वीरवार और रविवार को सीधी उड़ान शुरू की है। 31 अक्टूबर रविवार को लद्दाख के लिए पहली फ्लाइट का संचालन किया गया। लद्दाख के लिए उड़ान शुरू होने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। पहले सर्दी के मौसम में सड़क मार्ग बंद होने से पर्यटक लद्दाख नहीं जा सकते थे, लेकिन अब फ्लाइट शुरू होने से पर्यटक एक घंटे में लद्दाख पहुंच जाएंगे। जम्मू एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह दस बजे लद्दाख के लिए उड़ान भरेगी। जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक एसके गर्ग ने कहा कि लद्दाख के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने से आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। पर्यटक जम्मू से सीधे लद्दाख पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-चंडीगढ़ के बीच भी फ्लाइट शुरू होगी।