नई दिल्ली। जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की। किशिदा के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी और उनके बीच यह पहली बातचीत है। किशिदा ने सोमवार को ही जापान के प्रधानमंत्री का पद संभाला है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई भी दी थी। उन्होंने लिखा था कि वैश्विक शांति और रणनीति के मुद्दे पर मैं उनके साथ काम करने को लेकर इच्छुक हूं। भारत और जापान के बीच हमेशा से काफी मजबूत रिश्ते रहे हैं। यह रिश्ते न कि आर्थिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी काफी अच्छे हैं। भारत के लिए हमेशा से जापान अहम भूमिका निभाता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जापान के साथ द्विपक्षीय मैत्री को बढ़ावा देना चाहते हैं।