जसपुर में बनेगा खेल स्टेडियम: सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर में खेल स्टेडियम बनाने के साथ ही गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि काशीपुर में नेपा की करीब एक हजार एकड़ भूमि पर सिडकुल की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निपटारे को कार्ययोजना के रूप में अपना रही है। सीएम बनने के बाद पहली बार जसपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 16.50 करोड़ की लागत वाले कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी बात किसानों के मुद्दे से शुरू की। कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को ध्यान में रखकर गन्ने के मूल्य में 28 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। भाड़े में भी किसानों को डेढ़ रुपया प्रति क्विंटल की राहत दी है। सितारंगज की चीनी मिल फिर से चालू करा दी गई है। कहा कि हरिद्वार जाने के लिए अब जसपुर से अफजलगढ़ और नजीबाबाद से सीधी सड़क निकलने वाली है। जिससे आपको एक घंटा कम समय लगेगा। इस सड़क योजना को भारत सरकार ने स्वीकृत कर दी है। प्रधानमंत्री जल्दी ही हमारे बीच में आएंगे और इस योजना का शिलान्यास करेंगे।