जेट ईंधन पर घटाएं वैट तो एयर ट्रैफिक को मिलेगी रफ्तार: विमानन मंत्री
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर ट्रैफिक बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि राज्य एक बार फिर जेट ईंधन पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) कम करें। इस कदम से एयर ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सिविल एविएशन का क्षेत्र कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित रहा है। लेकिन अब देश में बढ़ती टीकाकरण की रफ्तार और कोरोना के मामलों में कमी के बाद धीरे-धीरे यह क्षेत्र वापसी की राह पर लौट रहा है और एयर ट्रैफिक कोरोना-पूर्व के स्तर के करीब पहुंच रहा है। ईंधन की कीमतों में हाल के महीनों में काफी उछाल आया है, जेट ईंधन भी इसमें शामिल है। हालांकि अभी कुछ राज्यों ने अपने यहां जेट ईंधन से वैट कम किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन राज्यों की सराहना करते हुए कहा है कि ईंधन कर में कमी करने के बाद एयर ट्रैफिक गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ाना होगा। जेट ईंधन एक विमान परिचालन का एक बड़ा हिस्सा होता है। ATF पर वैल्यू ऐडेड टैक्स को कम करने से कॉस्ट में कमी आएगी, जिसका सीधा प्रभाव एयर ट्रैफिक पर भी पड़ेगा। नागर विमानन मंत्री ने सिविल एविएशन क्षेत्र को मजबूत देने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग और समर्थन पर जोर दिया। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्तूबर में 70.46 फीसदी की दर से बढ़ी है। नागर विमानन महानिदेशलय (डीजीसीए) के अनुसार इस तेजी के साथ हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 89.85 लाख पर पहुंच गई है। पिछले वर्ष समान माह में यह आंकड़ा 52.71 लाख था।