जम्मू-कश्मीर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने हालिया जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कुछ बातें साझा की हैं। शनिवार को उन्होंने नागपुर में कहा कि मैंने वहां की यात्रा की और मौजूदा स्थिति देखी। अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद राज्य में विकास का रास्ता सभी के लिए खुला है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब कश्मीर के लोग विकास का सीधा अनुभव कर रहे हैं और उसका लाभ ले रहे हैं। पहले जम्मू व लद्दाख के साथ भेदभाव होता था और कश्मीर घाटी का 80 फीसदी पैसा नेताओं की जेब में जाता था, लोगों तक नहीं पहुंचता था।