जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर के अस्पतालों में अब तीमारदारों को सस्ती दरों पर भरपेट खाना मिलेगा। यह व्यवस्था जीएमसी सहित जिला स्तरीय अस्पताल और सीएचसी में होगी। इसके लिए सामुदायिक रसोई (कम्यूनिटी किचन) खोलने की योजना है। इससे तीमारदारों को बाजारों की तुलना में सस्ता खाना मिलेगा। यानी 15 से 20 रुपये में भरपेट भोजन कर सकेंगे। मौजूदा समय में बाजार में 80 रुपये के हिसाब से खाना मिल रहा है। योजना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश भर में यह व्यवस्था लागू होगी खाद्य आपूर्ति विभाग और फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से ये रसोई एनजीओ के माध्यम से चलाई जाएंगी। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया इसके लिए राशन देगा। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले विभाग लोगों के सहयोग से भी राशन एकत्रित कर योजना को चलाएगा। हालांकि अभी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों को ही भोजन सुविधा दी जा रही है। तीमारदारों को बाजार से महंगे दामों में खाना खरीदना पड़ता है। अब अस्पतालों में ही यह व्यवस्था होगी। अब प्रारूप तैयार होने के बाद एनजीओ की तलाश की जाएगी और इसे लागू किया जाएगा।