नई दिल्ली। भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी संबंध को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार से 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ शुरु हो रहा है। यह सैन्य अभ्यास भारत-नेपाल सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होगा। नेपाल-भारत सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल बुधवार को नेपाल पहुंचा। काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि भारतीय सेना का दल 16वां भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ में हिस्सा लेने के लिए नेपाल के सालझंडी पहुंच गया है।
यह अभ्यास पेशेवर अनुभवों को आपस में साझा करने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती को मजबूत बनाने के लिहाज से एक प्रतिमान है। इस अभ्यास के 15वें संस्करण का आयोजन पिथौरागढ़ में किया गया था जिसमें दोनों देशों के 650 सैनिकों ने हिस्सा लिया था।
सूर्य किरण अभ्यास प्रतिवर्ष नेपाल और भारत में आयोजित किया जाता है। नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि 16वां सूर्य किरण अभ्यास दो सप्ताह चलेगा। सिलवाल ने कहा कि यह एक अनुभव साझा करने वाला कार्यक्रम है, जो आपसी संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है। इस तरह के अभ्यास के दौरान, दोनों देशों की सेनाओं को अनुभव और कौशल साझा करने का अवसर मिलेगा, जो पेशेवर दक्षता बढ़ाने में मदद करता है।