कल केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में जारी एक बयान में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही वह श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्धाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साल 2013 में आई बाढ़ के चलते समाधि को नुकसान पहुंचने के बाद अब इसका फिर से निर्माण किया गया है। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह बुनियादी ढांचे की उन परियोजनाओं का उद्धाटन भी करेंगे, जिनका काम पूरा हो चुका है। इन परियोजनाओं में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ एवं घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित भवन और मंदाकिनी नदी पर बने गरुण चट्टी पुल परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केदारनाथ का दौरा किया। पीएम मोदी के इस दौरा का विरोध भी हो रहा है। तीर्थ पुरोहित उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने मोदी के दौरे का विरोध करने की चेतावनी भी दी है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री धामी आज केदारनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने दर्शन करने के बाद तीर्थ पुरोहितों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथकैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल भी केदारनाथ धाम पहुंचे थे।