वाराणसी। आज से काशी नेपाली संगम एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत और नेपाल की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। राजनीतिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों की कड़ी भी मजबूत होगी। 24 से 26 दिसंबर तक पटेल धर्मशाला में देश भर के 22 राज्यों और नेपाल के सात राज्यों के 500 प्रबुद्ध जन व नेपाली समुदाय के लोग शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक काशी नेपाल संगम के मुख्य अतिथि भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा होंगे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार समेत कई प्रबुद्धजन भी रहेंगे। तीन दिन के सत्र में योग, प्राणायाम, सांस्कृतिक महोत्सव, बैठक, काशी विश्वनाथ के दर्शन, सारनाथ व अन्य दर्शनीय स्थानों का भ्रमण भी शामिल है। समिति के महासचिव राजन कुमार सिंह ने बताया कि नेपाली संस्कृति परिषद समिति की ओर से हो रहे आयोजन से भारत और नेपाल के संबंधों को एक नई धार मिलेगी। संगम का शुभारंभ आज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा।