जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोगों को शरीर जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पारा शून्य से नीचे चल रहा है। शुक्रवार को श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। तापमान माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वालों कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है। श्रीनगर सहित घाटी के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों का जीवन कठिनाइयों भरा गुजर रहा है। पारा शून्य से भी नीचे चला गया है, जिससे पानी जमना शुरू हो गया है। स्थानीय निवासी मोहम्मद शफी ने बताया कि रात में उन्हें काफी ठंड हो रही है। बिजली भी लगातार नहीं रहती, जिससे घर का काम करने में काफी दिक्कत आती है। बिजली से कहा कि बर्तन, मुंह-हाथ, कपडे़, आदि धोने के लिए गर्म पानी होता है और अगर बिजली न हो तो ठंड का कहर झेलना पड़ता है। शफी ने कहा कि शनिवार सुबह आंगन और सड़कों पर कोहरे की परत जमी हुई थी।