कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उत्सुक है। कश्मीर हमेशा युवाओं को प्रतिभाशाली बनाने के अलावा शिक्षा और ज्ञान का उद्गम स्थल रहा है। बारामुला दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पट्टन का दौरा किया और छात्रों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने समग्र शिक्षा के तहत मुंडजी डांगरपोरा सोपोर में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का ई उद्घाटन किया। यह परियोजना 113.12 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पूरी की गई है, जिसमें 50 छात्राओं के लिए आवास की सुविधा है। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह, उपायुक्त बारामुला भूपिंदर कुमार, परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा दीप राज, निदेशक स्कूल शिक्षा कश्मीर तस्सदुक हुसैन, एसएसपी बारामुला रईस मोहम्मद भट्ट, अध्यक्ष एमसी पट्टनए सीईओए जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।