लखनऊ। गाय और कुत्ता पालना अप्रैल से महंगा हो जाएगा। एक व्यक्ति लाइसेंस लेकर अधिकतम दो कुत्ते ही पाल सकेगा। खास बात है कि ये लाइसेंस चिप वाले होंगे। वहीं,पालतू पशुओं के लिए क्लीनिक, ब्रीडिंग सेंटर और पेट्स स्टोर चलाने के लिए भी नगर निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था पहली बार लागू होगी। इनके लिए भी अप्रैल से लाइसेंस बनेंगे। नगर निगम सदन में लिए गए निर्णयों पर अमल के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्रवाई रिपोर्ट जारी कर दी है। विभागीय स्तर पर निर्णयों को लागू करने के लिए नगर आयुक्त की ओर से आदेश इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि नगर निगम सदन की 17 नवंबर को हुई बैठक में गाय पालने के लिए लाइसेंस शुल्क 30 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने को मंजूरी दी गई थी। इसी तरह विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस शुल्क पांच सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया गया था। सदन ने देशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस शुल्क यथावत दो सौ रुपये सालाना रखा था। वहीं, सदन ने एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा दो कुत्ते पालने का ही लाइसेंस दिए जाने की मंजूरी दी थी। इसको लेकर यह तर्क दिया गया था कि एक घर में अधिक कुत्ते होने से आसपास वालों को परेशानी होती है। कुत्तों का लाइसेंस चिप वाला होने से उन्हें ट्रैक करना आसान होगा। ये चिप चावल के दाने के बराबर होंगे। चिप में कुत्ते की नस्ल, मालिक का ब्योरा होगा। ये चिप कुत्ते की त्वचा पर लगाए जाएंगे।
लाइसेंस के लिए जल्द जारी होगा टेंडर :-
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि अभी गाय व कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस एक अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए बनता है। चालू वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में नियमों के तहत नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से ही बदलावों को लागू किया जाएगा। कुत्तों के चिप वाले लाइसेंस के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा ताकि समय से कंपनी के चयन का काम पूरा किया जा सके।
अप्रैल से इनके लिए पहली बार लगेगा लाइसेंस शुल्क :-
पेट्स क्लीनिक (केवल पालतू पशु उपचार के लिए)- 5000 रुपये
पेट्स ब्रीडिंग सेंटर (अधिकतम तीन ब्रीड के लिए)-10, 000 रुपये
पेट्स ब्रीडिंग सेंटर (अधिकतम पांच ब्रीड के लिए)-15, 000 रुपये
पेट्स शॉप या पेट्स स्टोर-10,000 रुपये
वेटरिनरी डायगनोस्टिक लैब-10,000 रुपये
पेट्स क्लीनिक के साथ पेट्स स्टोर-10,000 रुपये
पेट्स क्लीनिक, पेट्स स्टोर, वेटरिनरी व पेट्स डायग्नोस्टिक लैब एक साथ होने पर-20,000रुपये
पेट्स क्रेश-10,000 रुपये
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि गाय और कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस शुल्क की बढ़ी हुई दरें अप्रैल से लागू की जाएंगी। इसी तरह पेट क्लीनिक, ब्रीडिंग सेंटर व स्टोर के लिए भी लाइसेंस अप्रैल से ही बनेंगे।