हिमाचल प्रदेश। जनजातीय जिला किन्नौर में 400 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा पार्क बनाया जाएगा। विधायक अनिरुद्ध सिंह के सवाल पर लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि सौर ऊर्जा पार्क के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। स्पीति घाटी में 880 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क के लिए एसजेवीएन ने सात जगह भूमि चिह्नित की है। विस्तृत रिपोर्ट जल्द केंद्र को भेजी जाएगी। जंगी थोपन पोवारी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का समझौता ज्ञापन एसजेवीएन के साथ किया गया है। यह प्रोजेक्ट 780 मेगावाट क्षमता का है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आगे बताया कि प्रदेश के दस डिग्री और पांच मेडिकल कॉलेजों में दो मेगावाट ग्रिड कनेक्टिड रूफ टॉप सौर प्लांट लगाने का फैसला लिया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से धनराशि प्राप्त होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विस में एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि अभी प्रदेश के 553 सरकारी भवनों की छतों पर 4.50 मेगावाट के सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किए गए हैं।