जानें मौसम का हाल…

नई दिल्‍ली। पिछले दिनों देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। इसके बाद मौसम का मिजाज फिर से बदलता दिखाई दे रहा है। आइएमडी के अनुसार, बिहार, यूपी और उत्तराखंड में मंगलवार तक और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना  है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तेज गति से हवाएं चलेंगी। रविवार शाम से यहां मौसम का मिजाज बदलेगा और सोमवार को बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, मानसून की ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी के करीब से गुजर रही है वहीं एक ट्रफ रेखा बंगाल की दक्षिणी खाड़ी क मध्य भागों से गुजर रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके कारण अगले दो दिनों में नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना बन रही है।

कर्नाटक-तेलंगाना में भी बारिश :-
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल के भी कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मध्य प्रदेश में नए चक्रवात के एक्टिव होने के आसार:-

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश में 24 घंटे में एक नए चक्रवात के सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है। 28 अगस्त को तेज बारिश के आसार हैं। 29 अगस्त को नया चक्रवातीय घेरा बन रहा है, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी और ग्वालियर में बादल छाएंगे। 30 से 31 अगस्त को हल्की बारिश होगी और सितंबर में नया कम दवाब का क्षेत्र बनने पर वर्षा की संभावना रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *