कोलकाता में भारी बारिश होने से जगह-जगह हुआ जलभराव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश से कोलकाता और आसपास के जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में रहने वाले लोग सड़कों पर भरे पानी में मछलियां पकड़ते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं एक अन्य मछुआरे ने बताया कि भारी बारिश के चलते करोड़ों रुपये की मछलियां और झींगें बर्बाद हो चुके हैं। उसने बताया कि हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो लगातार देख रहे हैं। इन वीडियो में न्यू टाउन के निवासी सड़क पर मछलियां पकड़कर खुशी जता रहे हैं, लेकिन हमें होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा? बता दें कि न्यू टाउन इलाके के आसपास बसे गांवों में रहने वालों का मुख्य कामकाज मछलियां पकड़ना है। ये गांव राजरहाट और भानगढ़ ब्लॉक के भानगढ़-2 और चांदपुर डिविजन के तहत आते हैं। ये लोग झींगों के अलावा रोहू, कार्प और लेबियो बाटा आदि मछलियों को बेचते हैं। दरअसल भारी बारिश के चलते विद्याधारी नदी में उफान आ गया और पानी मछलियां पकड़ने वाली भेरी में घुस गया। ऐसे में लाखों मछलियां बाहर नदियों, नहरों और न्यू टाउन की सड़कों पर फैल गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *