नई दिल्ली। चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को लद्दाख के लेह में फायर एंड फ्यूरी कोर का नया कमांडर नियुक्त किया गया है। वह इस महीने के आखिर में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन की जगह लेंगे। मेनन इस पद पर अपना एक साल से अधिक समय का कार्यकाल पूरा करेंगे। सरकारी सूत्रों ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता फायर एंड फ्यूरी कोर के अगले कमांडर का पद संभालने जा रहे हैं। वह आने वाले समय में चीनी पक्ष के साथ होने वाली वार्ताओं में भारतीय पक्ष की अगुवाई करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता इस समय सेना मुख्यालय में नियुक्त हैं। पंजाब रेजिमेंट से आने वाले सेनगुप्ता सेना मुख्यालय में तैनाती से पहले कश्मीर घाटी में कई आतंक रोधी बलों का नेतृत्व कर चुके हैं। चीन और पाकिस्तान, दोनों के साथ सीमाओं पर नजर रखने वाली कोर की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उन्हें अपने पूर्ववर्ती से इलाके को और यहां के मुद्दों को समझने के लिए करीब 15 दिन का समय मिलेगा।