एलजी मनोज सिन्हा ने कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर दिया जोर
जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश प्रशासन को कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा रक्षा की मुख्य पंक्ति अब टीकाकरण है और टीकाकरण को गति देने के लिए टीकों की पर्याप्त सप्लाई उपलब्ध है। महामारी से निपटने के लिए जिला योजना में महत्वपूर्ण परीक्षण, ट्रेस और आइसोलेट तंत्र को मजबूत बनाया जाए। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जम्मू कश्मीर में कोविड स्थिति की समीक्षा की। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा संक्रमित मामलों की पकड़ के लिए रेपिड एसिंटोमेटिक परीक्षण, संपर्क ट्रेसिंग पर जोर दिया जाए। संबंधित जिला उपायुक्त, एसपी और स्वास्थ्य विभाग, अस्पतालों, शापिंग कांप्लेक्सों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोविड के उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू करें। स्वास्थ्य विभाग प्रासंगिक डेटा की नियमित आधार पर निगरानी करके त्वरित कार्रवाई को सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिया किया कि कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए जिनकी अवधि का समय पूरा हो गया है उन्हें एक सप्ताह के भीतर कवर किया जाए। सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध को जारी रखा जाए। इसके साथ प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक मामलों में वृदि दर्ज करने वाले क्षेत्रों में रेड जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएं। उन्होंने पूर्व बैठकों में पारित निर्देशों के कार्यान्वयन पर जिलावार प्रतिक्रिया मांगी। जिला उपायुक्त संबंधित जिलों में आक्सीजन संयंत्रों की कार्यक्षमता की नियमित निगरानी करने और परिचालन तत्परता के लिए ओजीपी का आडिट कराने का निर्देश दिया। प्रदेश में संक्रमण से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने और उसे रोकने के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज ने बताया कि लक्षित आबाजी के लगभग 59 फीसदी लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक मिल चुकी है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डेंगू की स्थिति की समीक्षा के साथ विभागीय अधिकारियों को प्रभावी रोकथाम के प्रयासों को बढ़ाने को कहा। बताया गया कि डेंगू पर जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम जम्मू में मौजूद है।