नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोमवार को आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते सरकार आईपीओ को टाल सकती है।
वहीं अब आई एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार ने एलआईसी आईपीओ को पेश करने के लिए अप्रैल मध्य का समय निर्धारित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के माहौल के चलते पहले से निर्धारित यानी 31 मार्च तक एलआईसी का आईपीओ पेश होने की संभावना कम ही दिख रही है।
क्योंकि बीते फरवरी महीने से रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से वैश्विक बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते विदेशी निवेशकों की धारणाओं पर गहरा असर हुआ है। यही कारण है कि सरकार मार्च में इसे पेश करने पर पुर्नविचार कर रही है।