दिल्ली सहित इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार

नई दिल्ली। रविवार को दिन में चलीं तेज हवा के साथ हुई बारिश से पारे में गिरावट दर्ज हुई। उम्मीद है कि सोमवार को हवा का रुख बदलकर पूर्व दिशा हो सकता है, जिससे तापमान में बढ़त होगी। हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर रात तक कई हिस्सों में जारी रहा। इंडिया मेट स्काई वेदर के मुताबिक, अरावली की पर्वत चोटियों से नमी टकरा रही है और यह तुरंत ऊपर उठ रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में आने वाले बादलों से सोमवार को बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को आईएमडी ने भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 29 जनवरी और 30 जनवरी की रात को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

विभाग के अनुसार एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आस-पास के भागों पर बना हुआ है। अगले दो दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में हल्की-मध्यम बारिश या बर्फबारी का कारण बन सकता है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत में 20-30 किमी प्रति घंटे की तेज सतही हवा चल सकती है।

विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पूरे सप्ताह धूप खिलने की उम्मीद है जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।

केंद्र के अनुसार दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *