Lok Sabha Elections Phase 3: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. बता दें कि इस चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए वोटिंग की जा रही है. जिसमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीटें शामिल हैं.
सुबह 9 बजे तक हुई इतने फीसदी वोटिंग
मतदान आकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के तहत सुबह 9 बजे तक कुल 10.81प्रतिशत मतदान हुए हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक असम में 10.12, बिहार में 10.41, छ्त्तीसगढ़ में 13.24, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 10.13, गोवा में 13.02, गुजरात में 9.87, कर्नाटक में 9.45, मध्य प्रदेश में 14.43, महाराष्ट्र में 6.64, उत्तर प्रदेश में 12.94 और पश्चिम बंगाल में 15.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. जबकि गुजरात के अहमदाबाद में ही एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने मत को इस्तेमाल किया. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं.
189 सीट पर हो चुका है मतदान
आपको बता दें कि पहले दो चरणों में लोकसभा की 543 सीट में से 189 सीट पर मतदान हो चुका है. वहीं, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13, 20, 25 मई और 1 जून को होने है. जबकि इस चुनाव के परिणाम 4 जून घोषित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़े:- SSC CHSL 2024 : बंद होने वाली हैं सीएचएसएल की रजिस्ट्रेशन विंडों, तुरंत कर लें आवेदन