फैशन। छोटे कद की महिलाएं वेस्टर्न वियर में बेहद खूबसूरत लगती हैं। वहीं एथनिक कपड़े पहनने के बाद महिलाओं की लम्बाई और भी कम लगने लगती है। ऐसे में सलवार सूट पहनने के बाद न चाहकर भी अक्सर महिलाओं को हील्स कैरी करनी पड़ती है। सलवार सूट महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मगर कई बार सलवार पहनने से महिलाओं का कद छोटा लगने लगता है। ऐसे में अनकंफर्टेबल होने के बावजूद महिलाओं को सलवार सूट के साथ हील्स पहननी पड़ती हैं। हम आपको बता रहे हैं सलवार सूट पहनने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बिना हील्स के भी लम्बी और खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए जानते हैं ये टिप्स-
डार्क ड्रेस चुनें:-
लाइट कलर के सलवार सूट पहनने से महिलाओं की हाइट छोटी दिखने लगती है। ऐसे में अगर आपकी लम्बाई कम है तो डार्क रंग की ड्रेस पहनना आपके लिए परफेक्ट रहता है। वहीं ब्लैक, डार्क ब्लू और मरुन जैसे डार्क कलर के सलवार सूट पहनने से आपका लुक टाल और कंप्लीट दिखता है।
फुल स्लीव कमीज ट्राई करें:-
आजकल पफ और कट स्लीव्स के सलवार सूट काफी ट्रेंडिंग में हैं। लेकिन, छोटी हाइट वाली महिलाओं को फुल और ¾ स्लीव के सूट पहनने चाहिए। ऐसे में लॉन्ग स्लीव पहनने से आपकी हाइट भी ज्यादा दिखने लगती है।
वर्टिकल प्रिंट पहनें:-
बड़े और हॉरिजॉन्टल प्रिंट वाले सलवार सूट महिलाओं पर बेहद फबते हैं। लेकिन इससे महिलाओं की लम्बाई कम दिखने लगती है। ऐसे में वर्टिकल प्रिंट वाले सलवार सूट पहनकर छोटे कद वाली महिलाएं लम्बी दिख सकती हैं।
लूज सलवार को करें अवॉयड:-
सूट के साथ ढीली सलवार या पटियाला पहनने से महिलाओं की हाइट कम दिखने लगती है। ऐसे में लम्बा दिखने के लिए आप सूट के साथ चूड़ीदार सलवार, पेंसिल ट्राउजर और पैंट्स पहन सकती हैं। साथ ही सलवार की फिटिंग्स को टाइट रखकर आप आसानी से टॉल लुक कैरी कर सकती हैं।
सूट की लम्बाई सही रखें:-
छोटे कद की महिलाओं को लॉन्ग साइज कमीज पहनने से बचना चाहिए, इससे आपकी हाइट छुप जाती है। ऐसे में शॉर्ट लेंथ या घुटनों के थोड़ा नीचे तक के सूट पहनना बेस्ट रहता है। वहीं काफ के मिडल लेंथ वाली कमीज पहनने से भी आपकी हाइट प्रॉपर दिखती है।
फैब्रिक पर करें फोकस:-
सलवार सूट का फैब्रिक भी आपकी हाइट को ज्यादा दिखाने में मददगार होता है। ऐसे में छोटी हाइट वाली महिलाओं के लिए वेल्वेट, जॉर्जेट और शिफॉन के कपड़े पहनना अच्छा ऑप्शन होता है। इससे आपकी हाइट टॉल नजर आती है।