महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुणे जिले में रविवार को सात लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि इनमें एक महिला भी शामिल है, जो नाइजीरिया से अपनी दो बेटियों के साथ आई थी। वह पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में रहने वाले अपने भाई से मिलने आई थी। उन्होंने बताया कि उनके भाई और उनकी दो बेटियों में भी वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं एक अन्य मामला पुणे के एक व्यक्ति का है, जो पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में फिनलैंड से लौटा था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के पुष्ट मामलों की कुल संख्या अब आठ हो गई है। इससे पहले ठाणे जिले के एक 33 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया था। उसका मुंबई से लगभग 50 किमी दूर स्थित कल्याण शहर में एक कोरोना देखभाल केंद्र में इलाज चल रहा है।