मनोरंजन। ‘होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शंस’ बैनर के तले इस साल की दो सबसे सफल फिल्मों का निर्माण किया गया है। यह दो फिल्में सुपरस्टार यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ हैं। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने साल के आखिर में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। होम्बले प्रोडक्शंस के संस्थापक विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को ऑस्कर नामांकन के लिए भी भेजा है। उन्होने यह भी खुलासा किया कि वे इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में, उन्होंने ‘कांतारा 2’ पर खुलकर बात की है।
एक साक्षात्कार में विजय और चालुवे ने ‘कांतारा’ के दूसरे पार्ट के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि वह ‘कांतारा 2’ जरूर बनाएंगे, लेकिन इसकी समय सीमा तय नहीं है। सीक्वल के बारे में बात करते हुए, मेकर्स ने खुलासा किया, ‘हमारे पास एक योजना है। हम दूसरे कामों में व्यस्त थे और ऋषभ ने भी एक महीने का ब्रेक लिया था। जैसे ही वह वापस आ जाएंगे तो हम फ्रेंचाइजी के लिए अपने अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे।’
इस इंटरव्यू में उन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ की सफलता के पीछे के कारण के बारे में भी बताया और कहा कि वे फिल्मों की कहानी और पटकथा पर अधिक समय देते हैं। मेकर्स बोले, ‘यदि आप हमारी किसी भी स्क्रिप्ट को लेते हैं, उदाहरण के लिए केजीएफ, हमने स्क्रिप्ट पर तीन साल तक काम किया और कंतारा के लिए, हमने स्क्रिप्ट पर छह से आठ महीने तक काम किया। हमारे लिए हम हमेशा उन राइटर्स और डायरेक्टर्स को अहमियत देते हैं, जिन्हें अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए समय की जरूरत होती है। हम उन्हें ड्राफ्ट पर काम करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। हम कहानियां पेश करने की जल्दी में नहीं हैं। एक बार जब हम उनसे जुड़ जाते हैं, तो हम कहानी तय होने के बाद ही प्रोडक्शन पर काम करते हैं। हमारा पूरा ध्यान कुछ सामान्य करने के बजाय कुछ अनूठा पेश करने में होता है।’