Manipur: मणिपुर में करीब एक साल हिंसा जारी है जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में ही ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब कुकी उग्रवादियों ने नारानसेना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है.
मामले की जानकारी देते हुए मणिपुर पुलिस ने बताया कि कुकी उग्रवादियों ने आधी रात 12.30 बजे सीआरपीएफ के कैंप पर हमला हुआ, जो रात 2.15 बजे तक जारी रहा. हमले में मारे गए जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं.
इंडियन रिजर्व बटालियन के कैंप को बनाया निशाना
इसके अलावा, मणिपुर पुलिस ने बताया कि दो अन्य जवान इस घटना में घायल भी हुए हैं. बताया गया है कि उग्रवादियों ने मोइरांग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नरनसेना में इंडियन रिजर्व बटालियन के कैंप को निशाना बनाया था. इस दौरान उग्रवादियों ने पहाड़ की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इसके साथ ही हमलावरों ने कैंप पर कई बम भी फेंके, जिनमें से एक सीआरपीएफ के आउटपोस्ट के बाहर ही फट गया.
Manipur: हमलावरों की खोज जारी
फिलहाल, हमले में मारे गए मृतकों की पहचान कर ली गई है. इनमें एक सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर एन. सरकार हैं. इसके अलावा कॉन्स्टेबल अरूप सैनी की भी जान गई है. वहीं, घायलों में इंस्पेक्टर जादव दास और कांस्टेबल अफताब दास शामिल हैं. हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े:-Weather: कहीं लू का कहर तो कहीं बारिश दिलाएगी राहत, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम