Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर यानी गुरुवार की शाम निधन हो गया है. 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने दिलली के एम्स में आखिरी सांस ली. दरअसल, डॉ. मनमोहन सिंह को सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं, उनके इलाज के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई थी, लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इसी बीच दिल्ली में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह लगातार दो बार (साल 2004 से लेकर 2014 तक) देश के प्रधानमंत्री रहे थे. साथ ही वो प्रखर अर्थशास्त्री थे. इतना ही नहीं साल 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे.
आम जनता के दर्शनों के लिए कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.
इसके बाद 9.30 बजे डॉ. सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से श्मशान घाट तक जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार राजघाट के समीप किया जा सकता है.
इसे भी पढें:- Ram Mandir Ayodhya: अब पीली चौबंदी व सफेद धोती में नजर आएंगे राम मंदिर के पुजारी, लागू हुआ ड्रेस कोड