Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कर्यक्रम के 126वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारीशक्ति का उत्सव मनाते हैं.
बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक और एजुकेशन से लेकर साइंस तक, आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. आज वे ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है.
पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर से की बात
मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के दो अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के इन दो बहादुर अधिकारियों ने नाविक सागर परिक्रमा के दौरान साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया है. मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को इन दो बहादुर अधिकारियों से परिचित कराना चाहता हूं. एक का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और दूसरे का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा है.
खादी के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण का भी किया जिक्र
खादी के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ वर्षों में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें. उन्होंने आगे कहा, “गर्व से कहें -ये स्वदेशी हैं. “
पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर
उन्होंने आगे कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और गांधी जी हमेशा स्वदेशी अपनाने पर जोर देते थे और खादी उनमें सबसे पहले थी. दुर्भाग्य से, आजादी के बाद खादी की लोकप्रियता कम होने लगी, लेकिन पिछले 11 सालों में देश में लोगों की खादी के प्रति रुचि काफी बढ़ी है. पिछले कुछ सालों में खादी की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. मैं आप सभी से 2 अक्टूबर को कोई खादी उत्पाद खरीदने की अपील करता हूं. गर्व से कहिए कि ये स्वदेशी हैं. इसे वोकल फॉर लोकल के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
इसे भी पढें:-विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: शैलेश कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक