नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कई कार मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने इसका फैसला नए साल के शुरू होने के पहले किया था कि वह 2022 के शुरू होते ही अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। मारुति सुजुकी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रोडक्शन कास्ट बढ़ने के कारण यह वृद्धि की जा रही है, जिससे प्रोडक्श कास्ट को मेंटेन किया जा सके। मारुति सुजुकी ने गाड़ियों की कीमत में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। यह नई कीमतें 15 जनवरी से लागू हो गई हैं।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारित औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नए कीमतें 16 जनवरी से प्रभावी हो गई हैं। मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है। इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामक फाइलिंग के दौरान कहा था कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि हुई है, जिसके कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए कंपनी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाकर कुछ आर्थिक भार ग्राहकों पर डाल रही है।