चुनाव। यूपी निकाय चुनाव को लेकर स्थिति साफ होती हुई देखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी कोटे के साथ दो दिन के अंदर अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद कहा जा रहा है कि बुधवार को नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
सीएम आवास पर होगी बैठक
जानकारी के अनुसार यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें यूपी में निकाय चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। कैबिनेट की मुहर के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। सिर्फ यही नही बल्कि कहा जा रहा है कि बैठक में निकाय चुनाव समेत दर्जनभर प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की OBC आयोग की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकर कर ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव करने की हरी झंडी दे दी थी। सीएम योगी ने भी इसका स्वागत किया था, उन्होंने ट्वीट किया, ”माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा OBC आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर OBC आरक्षण के साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने का आदेश स्वागत योग्य है। विधि सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए यूपी सरकार समयबद्ध तरीके से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है।”
OBC आयोग का गठन
सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया कि 28 दिसंबर 2022 को कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी आयोग का गठन कर दिया गया था, जिसने तीन महीने के तय समय के भीतर ही 7 मार्च 2023 को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ओबसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने को हरी झंडी दिखा दी है।
यूपी निकाय चुनाव
यूपी निकाय चुनाव को लेकर यदि बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हो जाता है तो 15 दिन से लेकर 30 दिनों के भीतर चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के लास्ट तक या फिर मई के शुरुआत में चुनाव कराए जा सकते हैं। जबकि, पूरी स्थिति नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकती है।