नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पहुंच अब सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत प्रस्तावित नए केंद्रीय सचिवालय के दफ्तरों तक होगी। केंद्र सरकार के दफ्तरों को मेट्रो से जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर में मेट्रो लूप कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
इस भूमिगत कॉरिडोर पर चार स्टेशन होंगे, ताकि दफ्तर से निकलने के बाद यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेट्रो में सफर का मौका मिल सके। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के बीच सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
मेट्रो लूप के निर्माण में डीएमआरसी तकनीकी सहायता के साथ-साथ रखरखाव भी करेगा। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत मेट्रो लूप कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद सुबह-शाम के व्यस्त समय में हर घंटे करीब 20 हजार यात्रियों को इससे फायदा होगा।