जम्मू कश्मीर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश का तीसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि जम्मू व श्रीनगर शहरों में एलिवेटेड मेट्रो रेल परियोजना 2022-23 में शुरू होगी। यह परियोजना 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। इससे दोनों शहरों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि कश्मीर अगले साल देशभर से रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। श्रीनगर से शारजाह के बीच अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा भी शुरू हो गई है। जम्मू और श्रीनगर में दो नए एयरपोर्ट टर्मिनल बनने वाले हैं।
दोनों शहरों में किसानों और कारोबारियों की सहूलियत के लिए कारगो सेवा भी शुरू की जा चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में काम कर रही है।