स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X40 को लॉन्च कर दिया है। फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। मोटो एक्स40 को Moto X30 के सक्सेसर को दौर पर पेश किया गया है। मोटो एक्स40 में फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। मोटो एक्स40 का मुकाबला शाओमी 13, आईकू 11 और वीवो एक्स90 जैसे स्मार्टफोन से है।
कीमत:-
मोटो एक्स40 को स्मोकी ब्लैक और Tourmaline ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन चार स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 487 डॉलर यानी लगभग 40,318 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 530 डॉलर यानी लगभग 43,875 रुपये है। वहीं फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 573 डॉलर यानी लगभग 47,435 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 617 डॉलर यानी लगभग 51,000 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन:-
मोटो एक्स40 में 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPPDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित MyUI 5.0 का सपोर्ट है।
कैमरा:-
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मोटो एक्स40 में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ 4के वीडियो को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।
बैटरी:-
मोटो एक्स40 में 4,600 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसके साथ है, 125 वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।